Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड : सीबीआई ने दर्ज किया केस, जांच टीम के हुई...

हाथरस कांड : सीबीआई ने दर्ज किया केस, जांच टीम के हुई गठित

लखनऊ। हाथरस कांड के मामले में जहां पहले से ही कई एजेंसियां एवं जांच टीमें लगी हुई है। वहीं अब सीबीआई की भी इस केस में एंट्री हो गई है। इस मामले में केन्द्रीय जांच ब्योरी (सीबीआई) ने रविवार को एक केस दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाथरस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद शनिवार को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने रविवार सुबह भारतीय दंड संहिता की सामूहिक बलात्कार और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले मृतका के भाई की शिकायत पर हाथरस जिले के चंदपा थाने में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई के प्रवक्ता आर. के गौड़ ने कहा कि शिकायतकर्ता ने 14 सितंबर को आरोप लगाया था कि आरोपियों ने बाजरे के खेत में उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर और उसके बाद भारत सरकार की अधिसूचना के बाद सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द ही यह टीम मौके पर जाकर अपना काम शुरू कर देगी। सीबीआई ने गाजियाबाद के अपराध निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में तैनात पुलिस उपाधीक्षक सीमा पाहुजा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ हुई कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments