वृंदावन। कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निरीक्षण के दौरान कोतवाली में तैनात सिपाही शैलेंद्र हाथ में लगी इंसास राइफल से हाथ कट गया। हाथ से खून बहने लगा। घटना से कोतवाली में हड़कंप मच गया।
रविवार सुबह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कोतवाली का निरीक्षण कर रह थे तभी एक बंदर ने कोतवाली में तैनात सिपाही शैलेन्द्र पर झपट्टा मारने लगा। जैसे ही सिपाही ने बंदर को भगाने के लिए राइफल उठाई। राइफल में लगी बैनट का कवर हटा गया, जिससे बैनट से सिपाही का हाथ कट गया। हाथ से तेजी से खून बहने पर आनन-फानन में सिपाही को इलाज के लिए रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में ले गए।
रंगजी पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि चौकी पर तैनात सिपाही को ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण को देखते हुए कोतवाली में तैनात किया गया था। बंदर भगाने की कोशिश में इंसास राइफल के बैनट से उसका हाथ कट गया। सिपाही शैलेन्द्र का उपचार करा दिया गया है। उसके चार टांके आए हैं।
ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान सिपाही का हाथ कटा, कोतवाली में हड़कंप
- Advertisment -