Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड: ईडी की टीम पीएफआई सदस्यों से पूछताछ को आ सकती...

हाथरस कांड: ईडी की टीम पीएफआई सदस्यों से पूछताछ को आ सकती है मथुरा

मथुरा। हाथरस कांड में देश-विदेश से फंडिंग के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जांच की गति तेज कर दी है। ईडी की लखनऊ जोन की टीम जल्द ही मथुरा जेल में बंद पीएफआई के चार सदस्यों से पूछताछ कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी सिर्फ हाथरस कांड में पीएफआई द्वारा फंडिंग के मामले की जांच कर रही है। वह भीम आर्मी की फंडिग को लेकर किसी भी तरह की भूमिका की कोई जांच नहीं कर रही है। भीम आर्मी का पीएफआई के साथ कोई लिंक है इसे लेकर भी ईडी कोई जांच नहीं कर रही है। जल्द ही ईडी लखनऊ ज़ोन की टीम जल्द मथुरा जेल में बन्द पीएफआई के चार सदस्यों से फंडिंग को लेकर पूछताछ कर सकती है। गौरतलब रहे कि पीएफआई के खिलाफ पहले से ही दिल्ली में केस दर्ज हैं। उसी केस के आधार पर मथुरा से पकड़े गए 4 पीएफआई मेम्बर्स की फंडिग को लेकर क्या भूमिका थी उसकी जांच ईडी अभी कर रही है।

यूपी पुलिस और एसआईटी ने यह किया है खुलासा
यूपी पुलिस और एसआईटी ने खुलासा किया था कि हाथरस केस में मथुरा पुलिस ने 4 लोगों को यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल से गिरफ्तार किया है, जो पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सदस्यों में एक शख्स बहराइच के जरवल का रहने वाला है। इसके बाद से यूपी पुलिस सक्रिय हो गई है। बहराइच पुलिस का कहना है कि ये इलाका इंडो-नेपाल सीमा से सटा हुआ है और पिछले कुछ समय में पीएफआई से जुड़े कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यूपी और देश के भीतर जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए भारत नेपाल सीमा पर पीएफआई की गतिविधियां क्या चल रही हैं?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments