नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सुर्खियों में आई अभिनेत्री पायल घोष ने अब अपनी जान को खतरा बताया है। पायल घोष ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महिला आयोग की चेयरपर्सन रेशा शर्मा से मदद की गुहार लगाई है।
पायल घोष ने एक अन्य ट्वीट में अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम मोदी, गृहमंत्रालय और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया और लिखा है कि ऐसा लगता है कि वे सुशांत की तरह मेरे मरने का भी इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला और मेरी मौत बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों की तरह मिस्ट्री बन जाएगी।
बता दें कि इससे पहले पायल ने अपने लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी। उस वक्त पायल ने कहा था कि जबसे उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी तभी से उन्हें और उनके वकील की जान को खतरा होने का डर सता रहा है।