गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह लंबे समय से गाजियाबाद के कौशाम्बी में यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती थे। स्वस्थ होने के बाद सोमवार को कल्याण सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
लखनऊ से गाजियाबाद किया गया था शिफ्ट
88 वर्षीय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से एयर एंबुलेंस से गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया था। कौशांबी स्थित इस निजी अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाली टीम के सदस्य डॉ. अंकित सिन्हा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य कल की तुलना में काफी बेहतर है।