Saturday, May 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी और उत्तराखण्ड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान

यूपी और उत्तराखण्ड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान

लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में होने वाले उप चुनाव की तारीखों की घोषणा मंगलवार को कर दी है। आयोग ने ऐलान किया है कि दोनों ही राज्यों में राज्यसभा की खाली हुई सीटों के लिए नामांकन 27 अक्टूबर को और मतदान की तिथि 9 नवंबर को घोषित की है।

निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधान सभा और विधान परिषद की खाली सीटों पर भी उपचुनाव भी घोषित कर रखे है। अब इसी कड़ी मे आयोग ने लगे हाथ उत्तर प्रदेश में 10 और उत्तराखंड में एक राज्यसभा सीट पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इनके लिए राज्य विधान सभाओं में 9 नवंबर को मतदान और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी। देर रात तक नतीजे आ जाएंगे। काबिलेगौर बात यह है कि बिहार विधान सभा, उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव सबके नतीजे एक ही दिन में आएंगे।

इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा है पूरा
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, रवि प्रकाश वर्मा, चंद्रपाल सिंह यादव और जावेद अली खान, बहुजन समाज पार्टी के वीर सिंह और राजाराम, भाजपा के हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह और नीरज शेखर, कांग्रेस के पीएल पुनिया का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसी तरह उत्तराखंड में कांग्रेस के राजबब्बर का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments