मथुरा। मथुरा की पॉश कालोनी कृष्णानगर क्षेत्र में सोमवार देर रात बंधनबैंक के एटीएम को तोड़कर उसमें रखी रकम चोरी करने की कोशिश की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से एटीएम को तोड़ने वाले दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।
सोमवार देर रात भूतेश्वर क्षेत्र के लगे बैंक एटीएम को चोरों ने तोड़कर उसमें रखे पैसे निकालने का कोशिश की। लेकिन चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। एटीएम तोडने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी। घटना के बाद से पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी। पुलिस को इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब के रुपनगर निवासी इंद्रजीत और मथुरा कोतवाली क्षेत्र निवासी गुड्डू अली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर स्थित बंधन बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का 24 घंटे के अंदर अनावरण पुलिस ने किया है।