वृंदावन। पुलिस ने मंगलवार को कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हरदेव मंदिर के पास से सट्टे की खाईबाड़ी करने के मामले में एक सटोरियां को गिरफ़तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 6 ग्राम स्मैक, 4010 रुपए और मोबाइल बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि एक चरस विक्रेता और सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गोविंद घेरा निवासी विष्णु उर्फ पोपला पुत्र कालीचरण के पास से स्मैक के अलावा बिक्री के 2100 रुपए तथा सट्टे की खाईबाड़ी में प्रयुक्त एक मोबाइल एवं 1910 रुपए बरामद किए हैं।
कोतवाली के पास से स्मैक बेचने वाला गिरफ्तार
- Advertisment -