मथुरा। भरतपुर गेट कोतवाली रोड युवा व्यवसाई समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से विशाल गोयल अध्यक्ष एवं विनोद अग्रवाल महामंत्री बनाए गए। इसके साथ ही कार्यकारिणी के सभी नवीन पदाधिकारियों का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया गया।
अध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में विपुल सिंघल, नरेश खंडेलवाल उपाध्यक्ष, तरुण खंडेलवाल वरिष्ठ मंत्री, निर्जल शर्मा संगठन मंत्री, कपिल अग्रवाल एवं पीयूष गोयल मंत्री, ललित नथानी कोषाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता मीडिया प्रभारी चुने गए।
इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष रमेशचंद्र चतुर्वेदी, महामंत्री सुनील कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सह मंत्री रामचंद्र खत्री, वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग, युवा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा महामंत्री सचिन चतुर्वेदी, नगर युवा मंत्री विवेक मित्तल, युवा सह मंत्री राजीव अग्रवाल, ठाकुर भानु प्रताप सिंह, गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, कन्हैया लाल बजाज, भरतपुर गेट चौकी प्रभारी पीएल शर्मा आदि मौजूद रहे। भरतपुर गेट युवा व्यवसाई समिति द्वारा सभी अतिथियों को दुपट्टा ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच का संचालन वरिष्ठ व्यापारी नेता शशिभानु गर्ग ने किया।