कोसीकलां। नगर पालिका के सभासद को पीएम नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ा। हिन्दूवादी संगठन देवसेना की शिकायत पर पुलिस ने सभासद को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम कोसीकलां नगरपालिका के सभासद असलम कुरेशी की फेसबुक आईडी से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी। फेसबुक पर की गई सभासद की पोस्ट से भाजपाइयों और देव सेना टीम के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया। इन सभी ने पुलिस से सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिंदूवादी संगठन के आक्रोश में आने के बाद सभासद ने पीएम और सीएम को लेकर की कई पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया और अपने मोबाइल को हैक होने की शिकायत पुलिस से की। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के एक प्रमुख हिंदूवादी संगठन देव सेना ने असलम सभासद के खिलाफ एक तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने अभद्र पोस्ट करने वाले आरोपी सभासद को गिरफ्तार कर लिया।
कोसीकलां थाना प्रभारी प्रमोद पवार ने बताया कि देश के पीएम और यूपी के सीएम को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सभासद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। सभासद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी के बारे में फेसबुक पर अभद्र पोस्ट करने वाला सभासद गिरफ्तार
- Advertisment -