मथुरा। स्थानीय होटल शीतल रीजेंसी में जुटे जनपद भर के व्यापारियों के बीच प.उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी गठित की गयी। कार्यक्रम के आरंभ में भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी का गठन कर नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यकारिणी में जितेंद्र चौधरी कोसीकला को जिला महामंत्री, अतुल गर्ग साड़ी वालों को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। विक्रांत शर्मा ,यतेंद्र फौजदार,पुनीत चतुर्वेदी, माधव उपमन्यु, श्याम सिंघल, चौधरी विजय आर्य, चौधरी हरनाम सिंह, राजेश सिंह पिंटू, लोकेश बंसल, अनुज खंडेलवाल को जिला उपाध्यक्ष तथा ज्ञानेंद्र चौधरी बलदेव, विकास चौधरी ,अश्वनी आहूजा ,नरेंद्र कुंतल , दीपक स्वामी ,मोहित अग्रवाल राया, विजय शर्मा ,आदित्य चौधरी नंद गांव, कृष्ण दयाल गौड़ बरसाना, नीरज भार्गव छाता आदि को जिला मंत्री मनोनीत किया गया। मथुरा महानगर अध्यक्ष पद पर प्रणय पाराशर तथा महानगर महामंत्री के पद पर नवनीत अग्रवाल को मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटुका ओढ़ा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी खंडेलवाल ,प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री अमित जैन , संरक्षक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह , राजेश बजाज, सुशील दीवान, जिला अध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी, जिला महामंत्री विजय बंटा सर्राफ आदि उपस्थित रहे। युवा व्यापारियों को व्यापारी हित में कार्य करने का मार्गदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों का एक प्रमुख संगठन है । व्यापारी समस्याओं को शासन प्रशासन के माध्यम से निदान कराने के लिए तथा व्यापारी एकता की मजबूती के लिए व्यापार मंडल का संगठन अति आवश्यक है। व्यापार मंडल व्यापारी तथा व्यापार के साथ-साथ समाज को भी दिशा देने का कार्य करता है । इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने व्यापारी हित में पूर्ण मनोभाव से कार्य करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी ने तथा संचालन जिला महामंत्री विजय बंटा सर्राफ ने किया। कार्यक्रम का समापन जय व्यापारी जय व्यापार – भारत मां की जय जय कार , हम मथुरा के व्यापारी हैं – राख नहीं चिंगारी हैं, राष्ट्र हितेषी व्यापार करेंगे – अत्याचार नहीं सहेंगे , व्यापार करेंगे ईमान से – नहीं डरेंगे बेईमान से , आदि उदघोषों के साथ किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों के अतिरिक्त राघवेंद्र, ललित, गौरव जैन, अर्पण अग्रवाल ,गोविंद बिहारी अग्रवाल, पवन अग्रवाल ,प्रिंस गौड़, लाल बहादुर उपमन्यु, कृष्ण वीर, हरविंद्र ,नितिन बंसल ,रजनीश गोयल ,अभिनव सक्सेना, चंद्रेश खंडेलवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।