Thursday, August 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाथरस कांड: सीबीआई ने पीड़िता के भाई से की चार घंटे की...

हाथरस कांड: सीबीआई ने पीड़िता के भाई से की चार घंटे की पूछताछ, जुटाए सुराग

हाथरस। हाथरस कांड के मामले में सीबीआई ने पहले दिन तेजी से जांच शुरू कर दी। इस दौरान सीबीआई टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सुराग जुटाए हैं। वहीं पीड़ित परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई की टीम पीड़िता के भाई को साथ लेकर गई। उससे करीब 4 घंटे की पूछताछ की गई।

प्लास्टिक का केन ले गई टीम

गांव में पीड़िता के घर पर सीबीआई की टीम ने परिवार के लोगों से करीब आधे घंटे पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई टीम पीड़िता की चप्पल और घर से सफेद रंग की प्लास्टिक की केन साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार दाह संस्कार स्थल पर जिस सफेद केन से ज्वलनशील पदार्थ पीड़िता की चिंता पर डालकर जलाया गया था, सीबीआई टीम वही प्लास्टिक की केन साथ ले गई है। इससे पहले सीबीआई टीम दाह संस्कार स्थल पर करीब 30 मिनट तक बारीकी से जांच कर लिफाफे में चिता की राख के साथ कुछ सबूत ले गई।

सीबीआई ने बनाया अस्थाई कार्यालय

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने हाथरस में मामले की जांच के लिए अपना अस्थाई कार्यालय बनाया है। उप कृषि निदेशक कार्यालय की बिल्डिंग में सीबीआई का ये कैम्प कार्यालय बना है। 15 सदस्यीय टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। टीम में मुख्य रूप से एक एसपी रेंक के अधिकारी और एक एएसपी रैंक के अधिकारी हैं। सीबीआई की सीमा पाहूजा मामले की जांच अधिकारी हैं। जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम करीब 15 दिन तक हाथरस में रह कर मामले की जांच करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments