- अधिक मास के पूर्ण होने तक अनवरत रुप से होगी परिक्रमार्थी सेवा
- एकादशी तिथि पर परिक्रमार्थियों को बांटे फल और खाने का सामान
मथुरा। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने अधिक मास के अवसर पर वृंदावन परिक्रमा में परिक्रमार्थियों को फल व भोजन प्रसाद सेवा का आयेाजन किया। परिक्रमार्थियों ने परिषद् के धर्मार्थ कार्यों की सराहना की है।
परिक्रमा मार्ग स्थित विरागी बाबा आश्रम के समीप परिक्रमार्थियों की सेवार्थ परिषद् के पदाधिकारियों ने जलपान की व्यवस्था की है, जो कि अधिक मास तक अनवरत चलेगी। इसके साथ ही मंगलवार को एकादशी के सुअवसर पर व्रत रहने वाले परिक्रमार्थियों को फल वितरित किए गए तथा खाने का सामान भी दिया गया।
इस अवसर पर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर एवं भारत विकास परिषद् के प्रांतीय संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि प्रभु के भक्तों की सेवा करने में जो सुख प्राप्त होता वह किसी भी कार्य को करने में नहीं होता। इससे दोनों को ही आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। इसलिए हम सब स्वयं के साथ परिक्रमार्थियों को भी आनंदित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रजचौरासी कोस का एक पड़ाव तीर्थ स्थल वृंदावन भी है। यहां परिक्रमार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। यही नहीं अधिक मास के बाद यहां ब्रज के लोग परिक्रमा के लिए आते रहते हैं। इन परिक्रमार्थियों की सेवा भाव में परिषद् हमेशा जुटा रहता है।
परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने कहा कि आमतौर पर अधिकमास में हिंदू श्रद्धालु व्रत- उपवास, पूजा- पाठ, ध्यान, भजन, कीर्तन, मनन को अपनी जीवनचर्या बनाते हैं। पौराणिक सिद्धांतों के अनुसार इस मास के दौरान यज्ञ- हवन के अलावा श्रीमद्भागवत आदि का श्रवण, पठन, मनन विशेष रूप से फलदायी होता है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद् सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़ कर भाग लेती है। तमाम सरोकारों को ध्यान में रखते हुए तीज त्यौहारों पर राहगीरों और छोटे-छोटे बच्चों के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
इस अवसर पर मनीश मिश्रा, विनय गोस्वामी एवं भारत विकास परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।