Friday, December 26, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सुप्रीम कोर्ट में हाथरस मामले में सुनवाई पूरी, सुरक्षित रखा फैसला

सुप्रीम कोर्ट में हाथरस मामले में सुनवाई पूरी, सुरक्षित रखा फैसला

नई दिल्ली। गत 14 सितंबर को हुए हाथरस कांड के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और साथ ही मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने का संकेत दिया। कोर्ट ने कहा कि पहले हाई कोर्ट को सुनवाई करने दें, फिर हम यहां से नजर रख सकते हैं। सुनवाई के दौरान पीड़िता की तरफ से वकील सीमा कुशवाहा ने अपनी बात रखी, वहीं यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल ने तुषार मेहता ने दलील दी।

दिल्ली में ट्रायल चाहता है पीड़ित परिवार
सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित परिवार ने मामले की ट्रायल दिल्ली में कराने की अपील की है। पीड़िता की तरफ से वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि जांच के बात मामले की ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम आदेश देंगे।

यूपी सरकार को आपत्ति नहीं
पीड़ित परिवार की इस अपील पर यूपी सरकार की ओर से तुषार मेहता ने कहा कि पूरे मामले की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट कर सकता है, इसमें यूपी सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। यूपी सरकार निष्पक्ष जांच और न्याय के प्रतिबद्ध है। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह भी हामी भरी है कि सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जाएगी और इसमें किसी भी राज्य के अधिकारी की भूमिका नहीं होगी। तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि पीड़ित परिवार चाहता है कि सीबीआई जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट करे और राज्य सरकार भी यही चाहती है।

पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा
सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कहा कि पीड़ित के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है और घर के बाहर 8 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनसे निगरानी की जा रही है। इसके अलावा पीड़िता के परिवार के सभी लोगों को 3 लेयर की सुरक्षा में रखा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments