मथुरा। वृंदावन में कात्यायनी देवी मंदिर के द्वार छह माह के बाद आम भक्तों के लिए 17 अक्टूबर से खुल जाएंगे। कोरोना काल के बीच शारदीय नवरात्री के पहले दिन से दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम के समय देवी दर्शन होंगे। लेकिन मंदिर की परिक्रमा करने और प्रसाद, माला, आरती करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमण के कारण मार्च में लगे लॉकडाडन-1 से ही कात्यायनी देवी मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे। छह माह के बाद शनिवार को मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोले जाएंगे। मंदिर के प्रबंधक विजय मिश्र ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते देवी मंदिर शनिवार से खोला जाएगा। मंदिर के खुलने का समय प्रात: 9 से 11 और शाम को 5 से 7 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर के अन्दर एक गेट से प्रवेश और दूसरे गेट से भक्तों के निकास की व्यवस्था रहेगी। गेट पर भक्तों को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। भक्तों के मुंह पर मास्क अति आवश्यक है।
ये रहेगा प्रतिबंध
कोरोना काल के चलते कात्यायनी देवी मंदिर में प्रसाद वितरण करने, माला, प्रसाद लेकर मंदिर आने और परिक्रमा करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। मंदिर में मुंह पर मास्क लगाकर आने वाले भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा।