लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अफसरों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। यूपी शुक्रवार को सरकार ने छह आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियां का स्थानांतरण कर दिया है। कुमार हर्ष को सीडीओ श्रावस्ती से विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। ईशान प्रताप सिंह को मुख्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली से श्रावस्ती का सीडीओ बनाकर भेजा गया। आनंद वर्धन को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी से सीडीओ मुरादाबाद भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेम रंजन सिंह को विशेष सचिव सिंचाई से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भेजा गया। वहीं मृदुल चौधरी को मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद से मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, पवन कुमार गंगवार को विशेष सचिव चीनी उद्योग से सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण से सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड बनाकर भेजा है।