मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह का आयोजन 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। जिसमें समाज की जरूरतमंद महिलाओं और बहनों को सिलाई मशीन का वितरण करने के साथ ही समाज के वरिष्ठ अग्रजनों को सम्मानित किया जाएगा। ऑनलाइन पेंटिंग एवं डांस प्रतियोगिता के बच्चे पुरस्कृत होंगे।इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि से की जाएगी।
70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का होगा सम्मान
जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वालों ने बताया कि सम्मेलन के सभी सदस्य अग्रसेन महाराज को उनकी जयंती के अवसर पर अपनी पुष्पांजलि एवं भावांजलि अर्पित करेंगे। समाज के निम्न वर्ग की जरूरतमंद बहनों को सिलाई मशीन का वितरण एवं हमारे 70 साल से अधिक उम्र के समाज बंधुओं का वरिष्ठ अग्रजनों सम्मान भी कार्यक्रम में किया जाएगा, जिसके लिए समाज के बन्धु अपना नाम 17 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं। 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरुस्कृत किया जाएगा।
विवेक अग्रवाल बने सम्मेलन के मुख्य संयोजक
जिला महामंत्री अजय अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न संयोजकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य संयोजक, अग्रजन सम्मान समारोह के संयोजक संजय जिंदल एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम के संयोजक अनुराग मित्तल प्रेस वाले एवं ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता की संयोजक निवेदिता अग्रवाल होंगी।
इन पदाधिकारियों का सकते हैं नाम व पता दर्ज
उन्होंने बताया कि सिलाई मशीन वितरण एवं बुजुर्गों के सम्मान के लिए आप अपना नाम पता मोबाइल नंबर 9837268351 (नरेंद्र अग्रवाल), 9760017800 (अजय अग्रवाल), 9897271001 (दीप्ति अग्रवाल) एवं 9410271849 (राधा अग्रवाल) को दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक अजय कांत गर्ग, विवेक अग्रवाल जीएलए बृज प्रांत युवा अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल खांड वाले, महानगर महामंत्री राजकुमार बर्तन वाले, जिला अध्यक्ष युवा अवधेश अग्रवाल गया वाले, जिला महामंत्री युवा विवेक अग्रवाल गया वाले, जिला मीडिया प्रमुख राजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला शक्ति राधा अग्रवाल, जिला महामंत्री महिला शक्ति दीप्ति अग्रवाल, जिला संयोजक महिला शक्ति निवेदिता अग्रवाल, महिला शक्ति जिला उपाध्यक्ष अंकिता गोयल, जिला संयोजक नितिन अग्रवाल सर्राफ भगवती, महानगर युवा अध्यक्ष गौरव सिंघल, महामंत्री युवा गौरव गोयल, महानगर युवा संयोजक पवन अग्रवाल गिलट वाले, महामंत्री युवा संगठन नितिन अग्रवाल लाल पैथोलॉजी, कोषाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुराग मित्तल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, प्रवीन बंसल, अतुल बंसल, संध्या अग्रवाल, अम्बिका बंसल, रेनू अग्रवाल, धीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।