Saturday, May 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में फिर 13 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल मरीज हुए 4500

मथुरा में फिर 13 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल मरीज हुए 4500

संतोष कुमार की रिपोर्ट

मथुरा। मथुरा जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण का ग्राम लगातार नीचे आ रहा है। शुक्रवार को 13 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4500 हो गई है। जबकि अब तक कोरोन संक्रमण से 98 लोग जान गवां चुके हैं।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि आज 13 कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। विभाग की टीम लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही हैं। आरटी, पीसीआर और एंटीजन जांचें और अधिक की जा रही हैं ताकि कोई भी संक्रमित छूटने न पाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जनपद में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4500 पहुंच गया है। वहीं संक्रमित पॉजिटिव मरीजों के एक्टिव मरीजों आंकड़ा 400 के नीचे पहुंच गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments