वृंदावन। सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर शनिवार 17 अक्टूबर से आम भक्तों के लिए खुलेगा। लेकिन वही भक्त अपने आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन कर सकेंगे जो मंदिर की वेबसाइट पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। मंदिर में एक बार में मात्र 5 श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन और सेवायत गोस्वामियों से विचार विमर्श करने के बाद मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों के लिए कोविड-19 को लकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का ख्याल रखने के साथ ही नियम बनाए हैं।
मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि गत मार्च माह में लगे लॉकडाउन-1 में आम भक्तों के लिए बंद हुआ मंदिर अब छह माह बीत जाने के बाद खुल रहा है। कोरोना काल के बीच खुल रहे मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों को मंदिर प्रबंधन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही खुलेगा। मंदिर सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 5.30 से रात्रि 9.30 बजे तक खुलेगा। एक समय में केवल 200 भक्तों के दर्शन की व्यवस्था रहेगी। एक बार में मंदिर में केवल 5 लोग भी प्रवेश कर सकेंगे। दर्शन के लिए आने से पहले दर्शनार्थियों को मंदिर की वेबवाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्री बांकेबिहारी डॉट कॉल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेश होने पर ही ठाकुरजी के दर्शन संभव हो सकेंग। मंदिर के अन्दर प्रसाद, फूलमाला या किसी तरह का सामान लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। मंदिर में एक दूसरे भक्त के बीच में छह फुट की दूरी यानि सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। मास्क एवं फेसकवर न लगाने वाले भक्तेां को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।