Saturday, May 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़बृज के देवी मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, उत्साह के साथ...

बृज के देवी मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, उत्साह के साथ भक्तों ने किया मां दुर्गा का आह्वान

मथुरा/वृंदावन। भगवान कृष्ण के लीला स्थली मथुरा व वृंदावन सहित ब्रज में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिर में भक्ति का उल्लास देखा गया। सजे-धजे देवी मंदिरों में कोरोना काल के बीच भक्तों ने उत्साह के साथ देवी पूजन किया। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी। मंदिर देवी के जयकारों से गूंज उठे। मंदिरों में मां दुर्गा के विभिन्न रुपों के दर्शन कर भक्त कृतार्थ हो गए।

मथुरा में शनिवार प्रात: से पुराना बस अड्डा बग्लांमुखी देवी मंदिर,छावनी बिजलीघर स्थित काली देवी मंदिर, भूतेश्वर क्षेत्र स्थित कंकाली देवी मंदिर, गोविन्द नगर महाविद्या देवी मंदिर, गायत्री तपोभूमि क्षेत्र स्थित चामुण्डा देवी मंदिर, गऊघाट, जूड़ी माता मंदिर, माता गली स्थित शीतला देवी मंदिर, पुरानी कोतवाली के समीप कैला देवी मंदिर, डैम्पियर नगर स्थित करौली वाली माता , गायत्री देवी तपोभूमि पर गायत्री माता, रंगेश्वर मंदिर में स्थित काली माता मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। हजारों भक्तों ने मुंह पर मास्क लगाकर मां मंदिरों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों का पूजन किया और भोग गया। कोरोना काल में मायूस रहे लोगों के चेहरे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर खिले नजर आए। मंदिर देवी के जयकारों से गूंज उठे।

वहीं कोरोना के चलते सात माह के बाद वृंदावन का सुप्रसिद्ध कात्यायनी देवी मंदिर सहित बाग्लामुखी देवी मंदिर, चामुण्डा मंदिर, योगमाया मंदिर के द्वारा आम भक्तों के लिए खुल गए हैं। इन मंदिरों के बाहर प्रात: 6 बजे से ही देवी दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतार देखी गई। मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर के गेट पर ही देवी दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों की थर्मल चैकिंग की गई साथ ही उन्हें सेनेटाइज किया गया। मुंह पर मास्क होने पर ही मंदिर में भक्तों को प्रवेश दिया गया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार शारदीय नवरात्रि में देवी मंदिरों में भक्तों को आरती के दर्शन नहीं नहीं मिल सके। वहीं प्रसाद वितरण और भंडारा करने की अनुमित भी नही मिल सकी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments