Thursday, July 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़महिला एवं राजनैतिक अपराध बर्दास्त नहीं होगा-डीएम

महिला एवं राजनैतिक अपराध बर्दास्त नहीं होगा-डीएम

मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में विगत देर रात्रि में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 से मृत्यु होने वाली दरों में कमी लायी जाये और मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से छिड़काव की जानकारी लेते हुए पाया कि नगर निगम द्वारा कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में सेनेटाइज का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है और न ही क्षेत्रों को शील्ड किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में पराली की समीक्षा करते हुए उप कृषि निदेशक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये और संबंधित उप जिलाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी, एडीओ सहाकारिता को जिम्मेदारी तय करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण रूप से करें, यदि लापरवाही की तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विगत दिनों में मांट तहसील में पराली जलाने पर उप जिलाधिकारी मांट, सीओ को नोटिस जारी किये गये हैं कि अपना स्पष्टीकरण 04 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी क्रम में थाना नौहझील, ग्राम विकास अधिकारी नौहझील केशवदेव, एडीओ सहाकारिता विष्णु शर्मा को निलम्बित करने के निर्देश दिये गये हैं और उनके खिलाफ विभागीय भी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम मनाउल्लापुर, भालई, खायरा, शल्ल, करारी, हरनौर के ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किया गया कि 04 दिन में अपनी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा बर्खास्त कर दिये जायेंगे।
श्री मिश्र ने धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनका सम्मान के साथ धान खरीदें और दलालों से किसानों को बचायें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर मा0 मुख्यमंत्री जी काफी गम्भीर हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने मण्डी के दो प्रभारी भरत सिंह एवं जशवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर कराने के जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि दो दिन में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को लिखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने त्यौहारों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि किसी भी नई परम्परा के लिए अनुमति नहीं दी जायेगी, जो परम्परायें पहले से चली आ रही हैं, उन्ही के लिए कोविड-19 के शर्तों के अनुसार ही अनुमति प्रदान की जायेगी। सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे लगाने आवश्यक होंगे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें और महिला से संबंधित किसी भी शिकायत में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला से संबंधित शिकायत पर तत्काल प्रभाव से जांच कर अधोहस्ताक्षर के समक्ष प्रस्तुत कर सत्यता से मीडिया को अवगत भी करायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को अनुमति नहीं दी जायेगी, जिसके लिए संयुक्त रूप उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि महिला, राजनैतिक अपराध नहीं बर्दास्त किया जायेगा।
डाॅ0 ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जिसके लिए पुलिस, प्रशासन एवं सूचना विभाग की टीम बनाकर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा, जिससे सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर सामुदायक, धार्मिक, अश्लील पोस्ट एवं शेयर न करें और त्यौहरों को शांति से बनायें। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा बडकाऊ, धार्मिक, अश्लील पोस्ट या लॉयन ऑर्डर के प्रति सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन, एएसपी आरती सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments