- बांकेबिहारी मंदिर की वेबसाइट में आई तकनीकि खराबी, 24 घंटे में हुई 600 बुकिंग
- 22 अक्टूबर तक प्रभु दर्शन के लिए हो चुकी है बुकिंग
- वेबसााइट सुधार के लिए मंदिर प्रबंधन ने आईटी एक्सपर्ट से किया संपर्क
वृंदावन। एक बार फिर ठाकुर बाँकेबिहारी के भक्तों को मायूस करने वाली खबर आई है। सात माह के बाद खुले सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में 19 अक्टूबर से पुन: आम भक्तों के लिए के बंद होने जा रहे हैं। अपने आराध्य के दर्शन के लिए वेबसाइट पर ऑन लाइन बुकिंग करने वालों का जमावड़ा लगा है। पिछले 24 घंटे में 22 अक्टूबर तक के लिए 600 श्रद्धालुओं की बुकिंग हो चुकी हैं। मंदिर की वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण दिक्कतें आने लगी हैं। इस कारण मंदिर के मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। अब मंदिर प्रबंधन के अग्रिम आदेश तक मंदिर बंद रहेगा।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते बाँकेबिहारी मंदिर द्वारा गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन करते हुए देश-विदेश के श्रद्धालुओं को प्रभु दर्शन कराने के लिए ऑन बुकिंग की व्यवस्था की है। शुक्रवार सुबह से मंगलवार की सुबह तक मंदिर की वेबसाइट WWW.SHREEBANKEYBIHARI.COM पर 600 बुकिंग की जा चुकी है। जो कि मंदिर के हाल ही में बनाए गए नियमों के अनुसार 22 अक्टूबर तक प्रभु दर्शन की बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग के दौरान वेबसाइट में तकनीकि खराबी के कारण एक श्रद्धालु की दो या उससे अधिक बार बुकिंग दिखाई दे रही है। जिससे श्रद्धालुओं की नंबरिंग और उसके दर्शन करने का समय और दिन निर्धारण में भी दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने आईटी एक्सपर्ट से संपर्क कर व्यवस्था में सुधार करने को कहा है।
मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार ही भक्तों को आराध्य बाँकेबिहारी के दर्शन दो दिन कराए जा रहे हैं। लेकिन पूजा सेवा निरंतर पूर्व की भांति सेवायतों द्वारा होती रहेगी। अभी तक 600 लोगों की बुकिंग हो चुकी है। जो कि 22 अक्टूबर तक के लिए यह बुकिंग पर्याप्त हो चुकी है। वेबसाइट में आ रही तकनीकि गड़बड़ियों के कारण आ रही दिक्कतों के कारण मंदिर 19 अक्टूबर से पुन: बंद किया जा रहा है। व्यवस्थाओ में सुधार के बाद ही मंदिर भक्तों के लिए खोला जाएगा।