Friday, July 11, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आगरा में घर में चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोटा, 3 की...

आगरा में घर में चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोटा, 3 की मौत, 4 घायल

आगरा। थाना शाहगंज के आजमपाड़ा में घर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। धमाका रविवार दोपहर 12:40 बजे हुआ। विस्फोट का कारण कि एलपीजी गैस सिलेंंडर में लीकेज से आग लगी और आग पटाखों में पहुंचना बताया जा रहा है। जिस घर में धमाका हुआ उनका मुगल फायरवक्र्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड है, जिसका लाइसेंस गांव मिढ़ाकुर का है। फैक्टरी शाहगंज क्षेत्र में चल रही थी। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों में दरार आ गई।
शाहगंज के आजमपाड़ा में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी हिल गए। धमाके की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। धमाका शेरू के घर हुआ है। इस धमाके से फरमान पुत्र जफरुद्दीन शेरू और शकील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आसमां पुत्री चमन मंसूरी, अरसद पुत्र चमन मंसूरी, आविद और पच्चा घायल हुए हैं।
एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्र बताते हैं कि पटाखे घर में रखे थे, जहां गैस सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ और घर में आग लग गई।
जिस घर में धमाका हुआ है, उनका मुगल फायरवक्र्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड भी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि घर में रहने वालों के अंगों के चिथड़े उड़ गए। आसपास के घरों की छतों पर शेरू के परिजनों के अंग बिखरे पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिलिंडर में विस्फोट के बाद घर में रखी आतिशबाजी में धमाका हुआ। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments