नई दिल्ली। रविवार को आईपीएल के इतिहास में पहली बार तीन बार सुपर ओवर हुआ। सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। इसके बाद दिन के दूसरे मैच में और भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले में पहले मैच टाई हुआ। फिर सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहा। लिजाहा एक और सुपर ओवर होने पर पंजाब को जीत मिली। इन दोनों मैचों की दुनिया भर में चर्चा है। इस रोमांचक मुकाबले पर हर बड़े क्रिकेटर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक और मज़ेदार कमेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने रविवार को तीन सुपर ओवर के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि दिन एक, सुपर ओवर दो, बहुत नाइंसाफी है।