Sunday, July 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कमलनाथ के बयान के विरोध में शिवराज और सिंधिया का 'मौन उपवास',...

कमलनाथ के बयान के विरोध में शिवराज और सिंधिया का ‘मौन उपवास’, भाजपा नेता इमरती देवी को कहा था- आइटम

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दो घंटे का ‘मौन उपवास’ रखा। कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी को “आइटम” कहा था। इस उपवास में राज्य के अन्य मंत्री और पार्टी के नेता भी शामिल हुए। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इंदौर में मौन धारण कर कमलनाथ के बयान के खिलाफ विरोध दर्ज किया है।

महिला मंत्री को लेकर टिप्पणी पर कमलनाथ की सफाई
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शब्दों का अनर्थ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। कमलनाथ ने रविवार रात में जारी एक बयान में कहा है कि अभी चुनाव में 15 दिन बचे हैं और शब्दों के अर्थ बदल कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है।
कमलनाथ ने कहा कि जनता पूछ रही है कि 2018 के दृष्टि पत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था, तो इन 7 महीनों में कितनी नौकरियां दीं। उत्तर देने की बजाय शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा। कमलनाथ ने कहा कि हां मैंने आइटम कहा है क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है। मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम हैं और इस अर्थ में हम सभी आइटम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments