Saturday, July 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़श्री बाँकेबिहारी के पट अनिश्चितकाल के लिए बंद होने पर भी मंदिर...

श्री बाँकेबिहारी के पट अनिश्चितकाल के लिए बंद होने पर भी मंदिर के द्वार भक्तों का जमावड़ा

मथुरा। कोरोना काल में सात माह के बाद दो दिन खुला बांकेबिहारी मंदिर फिर सोमवार से अनिश्चिकाल के लिए बंद हो गया। लेकिन देश-विदेश से प्रभु दर्शन की आस में श्रद्धालुओें मंदिर आ रहे हैं। मंदिर का द्वार बंद होने पर वह आराध्य श्री बाँकेबिहारी मंदिर की देहरी को ही शीष नवाकर मायूस हो वापस जा रहे हैं।

सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में सोमवार को सैकड़ों की संख्या मेंं यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पड़ौसी राज्य दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से भी श्रद्धालु अपने आराध्य ठाकुर बाँकेबिहारी के दर्शन के लिए आए। सुबह से ही मंदिर के सकरी गलियारों में श्रद्धालु देखे गए। वहीं मंदिर के द्वार पर भक्तजन देहरी पर पूर्ण आस्था के साथ अपना शीष नवाकर भगवान का ईश्वर करते दिखे। मंदिर प्रबंधन द्वारा अव्यवस्थाओं के कारण पुन: आम भक्तों के लिए बंद किए मंदिर के द्वार से भक्तजन एक बार फिर मायूस दिखे।

ज्ञात हो कि श्री बाँकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने सात माह के बाद 17 को आम भक्तों के लिए मंदिर के पट खोले थे। लेकिन कोविड-19 को लेकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन न होने और ऑन लाइन बुकिंग के लिए मंदिर की वेबसाइट में आई तकनीकि खराबी के कारण मंदिर को बंद को पुन: बंद कर दिया गया। इन दो दिनों में देशभर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर के बाहर और गलियारों में कोविड-19 के सभी नियम की अनदेखी हुई। सोशल डिस्टेसिंग का पालन तो दूर भीड़ के दवाब के चलते दो महिलाएं बेहोश कर गिर पड़ी। बामुश्किल लोगों ने भीड के बीच से बाहर निकाला गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments