लखनऊ । लोक भवन के सामने फिर आत्मदाह की कोशिश करने का मामला सामने आया है। लोक भवन के गेट नंबर 3 के पास बाराबंकी के परिवार ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। मौके पर मौजूद पुलिस ने परिवार को बचा लिया है। वहीं आत्मदाह की कोशिश करने वाले परिवार को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना से एक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसकी उपचार के दौरान लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई थी।
लोक भवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, हिरासत में
- Advertisment -