Sunday, May 11, 2025
Homeन्यूज़सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर खोलने की मांग को लेकर कोर्ट में हुई याचिका

सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर खोलने की मांग को लेकर कोर्ट में हुई याचिका

  • – मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने मथुरा कोर्ट में की याचिका
  • – मंदिर प्रबंधन के खिलाफ भी की कार्रवाई की मांग

मथुरा। सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर को खोलने को लेकर अब मामला मथुरा कोर्ट पहुंच गया है। मंदिर के एक  सेवायत गोस्वामी ने सिविल जज जूनियर डिविजन के समक्ष यह अपील की है। सोमवार को नो वर्क के बावजूद बाँकेबिहारी मंदिर के सेवायत हिमांशु गोस्वामी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील चतुर्वेदी ने सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट में अपील की है कि लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र बांकेबिहारी मंदिर को खोला जाए, मंदिर प्रबंधक (प्रशासन) के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इतना ही नहीं अपील में यह भी कहा गया कि न्यायालय ने 14 अक्टूबर को मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिए थे कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन करते हुए 17 अक्टूबर से मंदिर आम भक्तों के लिए खोल सकते हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद मंदिर प्रबध्ांन ने दो दिन 17 एवं 18 अक्टूबर को मंदिर भक्तों के लिए खोला गया। लेकिन पुन: मंदिर को 19 अक्टूबर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया। लेकिन मंदिर प्रबंधन के इस पुन: मंदिर बंद करने के सूचना पर कोर्ट अथवा मथुरा मुंसिफ के आदेश का कोई उल्लेख नहीं है। इस कारण याचिकाकर्ता हिमांशु गोस्वामी ने मंदिर प्रबंधन पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है उन्होंने अपील में कहा कि मंदिर के पुन: होने से भक्तों और सेवायतों में काफी रोष है। इससे मंदिर की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची हैं और सार्वजनिक तौर पर छवि खराब हुई है।
याचिकाकर्ता के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि आज नो वर्क था। लेकिन हमने बाँकेबिहारी मंदिर को खोलने और मंदिर प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की अपील के साथ याचिका की है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोर्ट विचार कर भक्तों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए अपना फैसला देगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments