Sunday, May 11, 2025
Homeन्यूज़दिनदहाड़े सेल्समैन गोली मारकर हत्या, आठ लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

दिनदहाड़े सेल्समैन गोली मारकर हत्या, आठ लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

आगरा। नुनिहाई में पुलिस चौकी के समीप दिन दहाड़े शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह ठेकों का कैश लेकर बैंक जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने कैश लूटने के दौरान सेल्स मैन सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है और घटना की छानबीन में शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि सेल्स मैन सुबह कलेक्शन के आठ लाख रुपए बैंक में जमा करने जा रहा था। सोनू नवलगंज नुनिहाई स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से सोनू बाइक गिर गया।
एक बाइक पर सवार दो बदमाश वारदात के बाद रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी है। घटना की जानकारी पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है। शराब का ठेका विनोद यादव का है, उनके कई ठेके बताए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments