मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पारिवारिक वादों तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु “ई-लोक अदालत” का आयोजन एक नवंबर रविवार को मथ्ुारा कोर्ट में किया जाएगा।
मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिकतम निस्तारण हेतु आज दिनांक 19 अक्टूबर को सायं 4:30 बजे एक परीक्षण गोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायालय स्थित केंद्रीय कक्ष में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर द्वारा की गई। इस गोष्ठी में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश, बीमा कंपनियों व याचीगण के अधिवक्तागण सम्मिलित हुए। पूर्व सूचना दिए जाने के उपरांत भी किसी भी बीमा कंपनी के अधिकारीगण परीक्षण गोष्ठी में उपस्थित नहीं हुए। विचार विमर्श में समस्त बीमा कंपनियों के अधिकारीगण व अधिवक्तागण से यह अपील की गई कि दिनांक 1 नवंबर 2020 को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु आगामी परीक्षण गोष्ठियों का आयोजन दिनांक 23 अक्टूबर व 30 अक्टूबर को किया जाएगा।
पारिवारिक विवादों के अधिकतम निस्तारण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर गुरुवार को सायं 4:30 बजे से जनपद न्यायालय स्थित केंद्रीय कक्ष में किया जाना है। जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधान न्यायाधीश मथुरा डॉ विदुषी सिंह द्वारा की जाएगी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा दीक्षा श्री द्वारा पारिवारिक वादों तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से संबंधित अधिवक्तागण व पक्षकारगण से अपील की गई है कि वे अपने वाद का निस्तारण उपरोक्त ई-लोक अदालत में सुलह एवं समझौते के आधार पर कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
पारिवारिक एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु एक नवंबर को होगा ई-लोक अदालत का आयोजन
- Advertisment -