मथुरा। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज फरह पर छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु सभी सेवाओं जैसे 1090 वूमेन पावर लाइन, यूपी-112 व हेल्प लाइन-181 के प्रयोग के बारे में बताकर जागरूक किया गया I
प्रभारी निरीक्षक महावन द्वारा चंद्रावली मंदिर पर उपस्थित लडकियो/महिलाओ को मिशन शक्ति अभियान,1090 वूमेन पावर लाइन, यूपी-112 के बारे में जानकारी दी गई तथा पम्पलेट वितरित कर महिला सम्बन्धी किसी भी अपराध की सूचना बिना डरे पुलिस को देने के सम्बन्ध मे अवगत कराय गया ।
मिशनशक्ति : स्कूल व कालेज में बालिकाओं को किया जागरूक
- Advertisment -