थाना राया की ग्राम पंचायत नगला हरी के प्रधान राजेश के साथ पराली जलाने वाले ग्रामीणों ने मारपीट कर डाली।जिससे ग्राम प्रधानों में आक्रोश पनप गया। थाने पहुँचे दर्जनों ग्राम प्रधानों ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। वही बीडीओ सहित अन्य ब्लॉक के अधिकारी भी प्रधान के साथ हुई घटना को लेकर थाने पहुँच गए। दरअशल पराली जलाने को लेकर सरकार का रुख सख़्त है और गाँव गाँव सेटेलाइट के जरिये पराली जलाने की जानकारी की जा रही है।इसी के चलते नोडल अधिकारी ब्लॉक के कर्मचारियों को लेकर नगला हरी पहुँचे। जहाँ जली हुई पराली की निशानदेही पर ग्राम प्रधान से जानकारी करने लगे। इसी से कुपित होकर पराली जलाने वाले ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके गम्भीर चोटें आई। पीड़ित प्रधान का आरोप है कि नोडल अधिकारी उन्हें पिटते हुए छोड़कर भाग गए।
वही सहयोगी ग्राम प्रधानों का कहना है कि यदि इसी तरह ग्राम प्रधानों के साथ मारपीट होती रहेगी तो वह किसी सरकारी योजना में अपना सहयोग नहीं देंगे। जबकि घटना के दौरान नोडल अधिकारी मौके पर मौजूद थे और जब प्रधान पर हमला हुआ तो वह भाग खड़े हुए।