- ब्रजवासी सस्ती चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाएं- डा. रामकिशोर अग्रवाल
- सुबह नो से शाम के चार बजे तक चलेगी ओपीडी सेवा
मथुरा। कोरोना संक्रमणकाल में चिकित्सा के अभाव में दर-दर भटक रहे मरीजों के लिए खुशखबरी की बात है कि शासन के निर्देश के बाद ब्रज मण्डल के विश्वसनीय चिकित्सा संस्थान के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में अब ओपीडी चिकित्सा सेवा प्रारम्भ कर दी गई है। मरीजों को चिकित्सा के अभाव में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए हास्पिटल प्रबंधन ने हर तरह की जांच और उपचार में विशेष रियायत देने का फैसला लिया है। यहां ओपीडी चिकित्सा सुविधा का लाभ सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक उठाया जा सकता है।
देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के मन में एक तरह का भय सा व्याप्त है, उनकी समझ में ही नहीं आ रहा कि वह अपनी बीमारी का निदान कहां और कैसे कराएं। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए के.डी. हास्पिटल में शासन के निर्देश के बाद ओ.पी.डी. सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। के.डी. हास्पिटल में हर तरह की बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक, आधुनिकतम जांच मशीनें तथा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ होने से यहां जो भी उपचार को आता है, वह स्वस्थ होकर ही घर जाता है।
के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिचर्स सेण्टर ने जनपद और उसके आसपास के लोगों को हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं देने के उद्देश्य से ही ओ.पी.डी. सेवाएं शुरू की हैं। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल ने ब्रजवासियों से आह्वान किया है कि यदि वे किसी भी तरह की शारीरिक तथा मानसिक परेशानी का सामना कर रहे हैं तो के.डी. हास्पिटल में आकर चिकित्सा का लाभ उठा सकते हैं। के.डी. हास्पिटल में मरीजों की हर तरह की जांच और उपचार की सुविधा बहुत ही रियायत दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। के.डी. हास्पिटल द्वारा ग्रामीण मरीजों के उपचार के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल का कहना है कि ओ.पी.डी. सेवाएं शुरू करने की मुख्य वजह ब्रजवासियों को शीघ्र और सस्ती चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। श्री अग्रवाल का कहना है कि ब्रजवासियों को कम से कम पैसे में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना ही हास्पिटल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है। के.डी. हास्पिटल कोरोना संक्रमण से पहले भी मरीजों को रियायती दर पर हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा था।