Monday, July 7, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 100 लोग गवां चुके...

मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 100 लोग गवां चुके हैं जान, 24 घंटे में 27 संक्रमित मिले

मथुरा। मथुरा जनपद की जेल में चार बंदी बुधवार को 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4700 पहुंच गई है। जबकि कोरोना से जांच गवांने वालों की संख्या 100 हो गई है।

कोविड- 19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि आज 27 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिनमें दो फॉलोअप जांचें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम लगातार काम कर रही हैं और आरटी पीसीआर और एंटीजन जांचें और अधिक की जा रही हैं ताकि कोई भी संक्रमित छूटने ना पाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है। वहीं कोरोना मरीजों का जनपद में आंकड़ा 4700 के करीब हो गया है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 के पास पहुंच गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 100 लोगों की जान जा चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments