Sunday, May 11, 2025
Homeन्यूज़उत्तरप्रदेश में मानव तस्करी के नियंत्रण के लिए 40 थानों का गठन

उत्तरप्रदेश में मानव तस्करी के नियंत्रण के लिए 40 थानों का गठन

  •  केन्द्र ने यूपी को दी 1440 लाख की वित्तीय सहायता मंजूरी
  •  40 जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने महिला और बाल सुरक्षा को देखते हुए एक और बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग को नियंत्रित करने के लिए 40 थानों का गठन किया है। वहीं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को थानों के रूप में मान्यता दी है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने यूपी सरकार को 1440लाख की वित्तीय सहायता मंजूर की है। विगत माह ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने शासन को उक्त प्रस्ताव भेजा था। इस पर शासन ने अपनी मोहर लगाते हुए योजना को अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।

केंद्र के सहयोग से यूपी 40 जिलों में शुरू होंगे ये एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने
मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, लखनऊ, इलाहाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, बस्ती, बरेली, महाराजगंज, मऊ, कानपुर, गोरखपुर, बिजनौर, जौनपुर, आजमगढ़, फिरोजाबाद, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, बागपत, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, बाराबंकी, खीरी, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, हरदोई और श्रावस्ती में शुरू हुए एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाने

महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने को 40 जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन
रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फतेहपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, गाजीपुर, चंदौली, संतरविदासनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, अमरोहा, संभल, रामपुर, कासगंज, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments