Sunday, May 11, 2025
Homeन्यूज़हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का आदेश एक माह के लिए टला

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का आदेश एक माह के लिए टला

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में हर प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता को प्रदेश सरकार ने एक माह के लिए टाल दिया है। अब एक दिसंबर 2020 से हर प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाना जरूरी होगा।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कहा कि 30 नवंबर तक हर हाल में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना होगा। शासन की ओर से हर वाहन मालिकों को अंतिम बार चेतावनी नोटिस दी गई है। इसके बाद किसी भी हाल में बिना नंबर प्लेट वाहन संबंधी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

लखनऊ में 21 लाख वाहन मालिकों को राहत
आरटीओ में पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी था। सरकार ने गाड़ी मालिकों की समस्या को देखते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को एक दिसंबर 2020 से अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में लखनऊ के 21 लाख व प्रदेश भर के पौने चार करोड़ गाड़ी मालिकों को राहत की खबर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments