Monday, May 12, 2025
Homeन्यूज़योगी सरकार में महिलाओं को मिला सम्मान: कठेरिया

योगी सरकार में महिलाओं को मिला सम्मान: कठेरिया

मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मथुरा प्रभारी रामसखी कठेरिया ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार महिला एवं छात्राओं के सम्मान स्वावलंबन के लिए सतत संकल्पित है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि से बांसतिक नवरात्रि तक मिशन शक्ति अभियान चालाया जा रहा है। इसमें महिलाओं और बालिकाओ के हितों की रक्षा के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
अभियोजन विभाग के सहयोग से आयोजित मिशन शिक्षण संवाद मथुरा की मिशन शक्ति वेबीनार को संबोधित करते हुए कठेरिया ने कहा कि महिलाओं एवं छात्राओं के हितों के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है और सतत प्रयास कर रही है
उप शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र सिंह यादव और डाइट प्राचार्य एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह यादव ने कहां कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 17 से 25 अक्टूबर के मध्य महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता एवं सुरक्षा के लिए विशेष अभियान संचालित किए जा रहे है
इस वेबीनार में उत्तरप्रदेश सरकार के “मिशन-शक्ति” जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रामसखी कठेरिया उ.प्र. राज्य महिला आयोग प्रभारी मथुरा, विशिष्ट अतिथि ड़ी. पी. सिंह अपर निदेशक अभियोजन आगरा मण्डल, कार्यक्रम संयोजक डॉ० ललित मुदगल संयुक्त निदेशक अभियोजन उत्तरप्रदेश उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments