मथुरा। सुप्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के दर्शनों के समय में बदलाव हो गया है। इसके साथ ही अब सुबह और शाम की बेला में मंदिर प्रबंधन ने राजाधिराज के दर्शनों का समय बढा दिया है। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज और मंदिर के गोस्वामी कांकरोली युवराज डॉ वागीश कुमार महाराज के निर्देशानुसार मंदिर के समय में परिवर्तन किया गया है। मंदिर के सायंकाल भोग संध्या आरती के दर्शन जो 4:45 से 5:05 तक होते थे, अब वह समय बढाकर 5:15 बजे तक किया गया है। इस प्रकार अब भोग संध्या आरती के दर्शन आधे घंटे खुलेंगे।द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि इस वैश्विक महामारी में सभी नियमों का पालन करें और मंदिर में मास्क लगाकर आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मंदिर के स्टाफ द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की जो व्यवस्था की गई है उस में सहयोग करते हुए दर्शन करें।
पूरे दर्शन का क्रम इस प्रकार रहेगा-
प्रात: काल श्रृंगार और ग्वाल 8:05 से 8:35 तक
राजभोग के दर्शन प्रात: 10:00 से 11:00 तक
सायंकाल भोग संध्या आरती के दर्शन 4:45 से 5:15 तक
शयन के दर्शन सांयकाल 6:00 से 7:00 तक