Monday, May 12, 2025
Homeन्यूज़अब बिगड़ रही उत्तरप्रदेश के जिलों की आवोहवा, दो शहर टॉप थ्री...

अब बिगड़ रही उत्तरप्रदेश के जिलों की आवोहवा, दो शहर टॉप थ्री में पहुंचे

लखनऊ। देश की राजधानी के बाद अब उत्तरप्रदेश के शहरों की आवोहवा तेजी से बिगड़ रही है। यूपी के दो शहर टॉप थ्री में पहुंच गए हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हालत तो बेहद खराब है। 328 वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ लखनऊ वायु प्रदूषण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। मेरठ 339 एक्यूआई के साथ दूसरे नंबर पर है। फिलहाल दिल्ला का पड़ोसी हरियाणा का पानीपत 350 एक्यूआई के साथ पहले नंबर पर है।
लखनऊ में कई दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले प्रशासन ने इसे रोकने को कई निर्देश जारी किए थे, दो-तीन दिन कार्रवाई व चेतावनी के शोरगुल के बाद सब शांत हो गया। परिणाम स्वरूप प्रदूषण की स्थिति फिर बिगड़ने लगी। तालकटोरा और लालबाग की हवा कई दिन से बहुत खराब की श्रेणी में है। दोनों जगह एक्यूआई 300 से 350 के बीच रहा। गोमतीनगर की स्थिति अचानक बिगड़ी है। दो दिन पहले यहां सुधरी हुई हवा थी और एक्यूआई 155 था। अचानक यह 228 और फिर मंगलवार को बहुत खराब श्रेणी में 303 पहुंच गया। अलीगंज में हवा की स्थिति कई दिन से खराब श्रेणी में है। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने निर्देश दिए थे कि निर्माण कार्य स्थलों पर पानी का छिड़काव कर धूल उड़ने से रोकी जाए। ग्रीन नेट लगाने समेत कई अन्य सावधानियां बरतने को कहा था, लेकिन इसका असर नजर नहीं आ रहा। लालबाग में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों व मिट्टी से ढके गड्ढों में धूल उड़ती नजर आई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानवजनित व प्राकृतिक दोनों कारणों से प्रदूषण बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बाद न केवल सरकारी व निजी स्तर पर रुके निर्माण कार्य भी शुरू हैं। सावधानी न बरती जाने से हवा में धूल बढ़ रही है। इसके अलावा अनलॉक के बाद वाहनों का आवागमन बढ़ने से फिर हवा बिगड़ रही है। हवा कम चलने और रात में पारा गिरने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments