मथुरा। विद्युत अधिकारियों ने विद्युत बिल जमा न करने वाले बकाएदारों पर शिकंजा कस दिया है। विद्यतु अधिकारियों ने बिल बकाएदारों के पिछले तीन दिनों में 773 कनेक्शन काटे हैं वहीं 63 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर विद्युत अधिकारियोें की टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं और विद्युत चोरी की जांच करने के साथ ही बकाएदारों से तकादा कर रही हैं। 10 हजार से ज्यादा विद्युत बिल जमा न करने पर विद्युत अधिकारी कनेक्शन काट रहे हैं। बगैर बिल का भुगतान किए यदि उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन पुन: जोड़ने पर विद्युत अधिकारी कनेक्शन काट रहे हैं।
विद्युत विभाग देहात के एसई विनोद कुमार गंगवार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। लाइन लॉस फीडर को प्रॉफिट में लाने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिन के भीतर 63 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बकायेदारों के 773 कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन से पुलिस बल की मांग की गई है साथ ही मारपीट करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बकाएदारों पर कसा शिकंजा, 63 विद्युत चोरी की एफआईआर, 773 कनेक्शन काटे
- Advertisment -