Friday, July 11, 2025
Homeन्यूज़पारिवारिक वादों के निस्तारण के लिए परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

पारिवारिक वादों के निस्तारण के लिए परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर एक नवंबर रविवार को ई-अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें पारिवारिक वादों तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण किया जाएगा।
पारिवारिक वादों के अधिकतम निस्तारण के लिए गुरुवार को को सायं चार बजे एक परीक्षण गोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायालय स्थित केंद्रीय कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा डॉ विदुषी सिंह द्वारा की गई। इस गोष्ठी में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय संगीता शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीक्षा श्री तथा परिवार न्यायालय से संबंधित अधिवक्तागण निरंजन सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, शेलेन्द्र चतुर्वेदी, ओमवीर सिंह, राजेंद्र कुमार पाराशर, जय दधीचि आदि उपस्थित हुए।
विचार विमर्श में उपस्थित अधिवक्तागण से यह अपील की गई कि दिनांक 1 नवंबर को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों का निस्तारण कराये जाने में सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments