Wednesday, July 16, 2025
Homeन्यूज़सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर के पट 25 अक्टूबर से आम भक्तों के लिए...

सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर के पट 25 अक्टूबर से आम भक्तों के लिए खुलेंगे

  •  ठा. बाँकेबिहारी के दर्शन के लिए 24 अक्टूबर से ऑन लाइन रजिस्टे्रशन शुरु
  •  पूर्व निर्धारित समय पर ही भक्तों को होेंगे दर्शन

मथुरा। सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर 25 अक्टूबर रविवार से आम भक्तों के लिए खोला जाएगा। ठाकुर बाँकेबिहारी के दर्शनों के लिए आज यानि 24 अक्टूबर से मंदिर की वेबसाइट पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय मथुरा कोर्ट के आदेश के बाद लिया है।
मंदिरों की नगरी वृंदावन के बाँकेबिहारी मंदिर को 25 अक्टूबर को अपने पूर्व निर्धारित समय पर खोलने का बाँकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने घोषणा की है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर में भक्तों को आराध्य बाँकेबिहारी के दर्शन कराए जाएंगे।
मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार ने प्रेस नोट जारी कर बतायाा कि ठा. बाँकेबिहारी के दर्शन 25 अक्टूबर को अपने पूर्व निर्धारित समय पर खोले जा रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर भक्तोें के लिए खोला जाएगा। बाँकेबिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पर https://darshan.yatradham.org/shreeBankeBiharitempe.html पर रजिस्टेशन कराना होगा। इसके बाद ही प्रभु दर्शन संभव हों सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया पूर्णत: अस्थाई और प्रयोगात्मक रुप से एक सप्ताह के लिए शुरु की जा रही है। ऑन लाइन रजिस्टे्रशन 24 अक्टूबर यानि शनिवार से शुरु हो गए हैं।
बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय मंदिर प्रशासक एवं मथुरा के सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेश के बाद लिया है। कोर्ट ने मंदिर के सेवायत हिमांशु गोस्वामी की याचिका पर सुनवाईे करते हुए अपने 15 अक्टूबर को दिए मंदिर खोलने के आदेश को बरकरार रखते हुए मंदिर प्रबंधन को न्यायालय के आदेश का समुचित अनुपालन करने को कहा था। इसके बाद मंदिर प्रबध्ांन ने 25 अक्टूबर से मंदिर खोलने का निर्णय लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments