Friday, July 18, 2025
Homeन्यूज़छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर...

छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर के प्रेम नगर में कुछ बदमाशों ने घर मे घुसकर एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। घटना के पीछे छेड़छाड़ का विरोध करना बताया जा रहा है। मामले में पिता ने तीन युवकों के नाम लिए हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शुक्रवार की देर रात फिरोजाबाद में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ बदमाशों ने एक छात्रा की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर डाली। मामला थाना रसूलपुर के प्रेम नगर का है, जहां हथियार बंद बदमाशो में घर मे घुसकर 16 वर्षीय इशू नामक कलावती स्कूल की छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए। घटना के पीछे छात्रा से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शोहदों की गुंडागर्दी से फ़िरोज़ाबाद शहर फिर दहशत में आ गया है।

स्कूल से लौटते समय की छेड़छाड़, छात्रा ने किया था विरोध

लड़की के पिता अजय खटिक का कहना है कि कुछ लोगों ने आज मेरे घर में आकर मारपीट की और बेटी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पिता ने कहा कि मनीष यादव, शिवपाली यादव और गौरव चक ने ये घटना की है। बेटी उनकी 12वीं की छात्रा थी, वह कलावती स्कूल में पढ़ती है। वह घर आ रही थी तो रास्ते में इन लोगों ने उसे अपशब्द बोला, जिस पर उनकी बेटी ने ताबड़तोड़ जवाब दिया. इसके बाद इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित
एसएसपी सचिंद कुमार पटेल ने बताया कि रसूलपुर के प्रेम नगर की ये घटना है। यहां हत्या की सूचना के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे. मामले में मृतका के पिता ने तीन लोगों के नाम बताए हैं, जिन पर घर में घुसकर हत्या करने का आरोप है। मुकदमा लिखा जा रहा है। इस मामले में 3 टीमें गठित की जा रही हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments