आगरा। जहां नवरात्रि से उत्तरप्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आगरा में अब एसएसपी ने भी मिशन शक्ति से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाया है। ऐसा आगरा में पहली बार होने जा रहा है कि आठ महिला सब इंस्पेक्टर आठ पुलिस चौकी की प्रभारी बनेंगी।
प्रदेशभर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने आठ महिला सब इंस्पेक्टरों को चौकी प्रभारी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। आगरा में 18 महिला सब इंस्पेक्टर में से आठ को चौकी प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी द्वारा आठ महिला सब इंस्पेक्टर को चौकी प्रभारी बनाए जाने वालों में नीलम राणा को चौकी प्रभारी पालीवाल पार्क, ज्योति को चौकी प्रभारी लालकुर्ती, रेखा शर्मा को चौकी प्रभारी जयपुर हाउस, पूजा देवी को चौकी प्रभारी ताजमहल, मीनू गलियांन को चौकी प्रभारी अलकापुरी, हेमलता पाल को चौकी प्रभारी पीपल मंडी,शैली राणा को चौकी प्रभारी केदार नगर और दमयंती को चौकी प्रभारी सखी, आशा ज्योति केंद्र शामिल हैं।
मिशन शक्ति : आगरा में पहली बार आठ पुलिस चौकियों की कमान सभालेंगी महिला एसआई
- Advertisment -