Monday, July 21, 2025
Homeन्यूज़मथुरा में पहली बार इन दो कारणों से नहीं होगा रावण का...

मथुरा में पहली बार इन दो कारणों से नहीं होगा रावण का पुतला दहन

  •  26 अक्टूबर को रावण वध की लीला का प्रस्तुतिकरण ऑडियो के माध्यम से होगा।

राजेश सोलंकी की रिपोर्ट
मथुरा। शारदीय नवरात्रि के सम्पन्न होने पर मथुरा में रावण दहन का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते न तो इस बार रामलीला का मंचन किया गया और ना ही इस बार रावण दहन का होगा। मथुरा में ऐसा पहली बार होगा कि रामभक्त रामलीला और इसके अंत में रावण का पुतला दहन से वंचित रहेंगे।

रामलीला सभा द्वारा मथुरा शहर में भी प्रतिवर्ष मसानी स्थित चित्रकूट रामलीला स्थल पर रामलीला का भव्य मंचन का आयोजन किया जाता है। इसे देखने के लिए लाखों लोग मथुरा के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों से भी आकर देखते थे। लेकिन इस बार नवरात्रि में कोविड-19 के चलते रामलीला का मंचन नहीं किया जा रहा है। कोरोना काल में रामलीला सभा द्वारा रामलीला की परंपरा का निर्वाह लीलाओं का प्रस्तुतिकरण व्यास गद्दी के माध्यम से किया किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन शाम को पांच बजे से सात बजे तक लीलाओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें आज शनिवार को कुंभकरण वध और लक्ष्मण शक्ति संवाद का व्यास गद्दी का से संवाद होगा।

रामलीला सभा के प्रधानमंत्री मूलचन्द्र गर्ग ने बताया कि इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जिस प्रकार रामलीला का मंचन नहीं किया गया उसी प्रकार इस बार 26 अक्टूबर को रावण का पुतला दहन का आयोजन नहीं होगा। रावण का पुतला दहन न करने के पीछे दो कारण हैं। पहला यह कि कोविड-19 के कारण जिला प्रशासन ने रावण का पुतला दहन करने की स्वीकृति नहीं दी है। क्यों कि पुतला दहन के समय उसे देखने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित होती, उस भीड़ को हम नियंत्रित नहीं कर पाते और न ही कोविड-19 की गाइड लाइन का लोगों से पालन करा पाते। दूसरा ये कि इस बार 25 से 30 अक्टूबर तक पंचक लग रहे हैं। पंचकों में पुतला दहन निषेध माना जाता है या फिर पांच पुतले जलाए जाते हैं। इसलिए अबकी बार रावण दहन की लीलाओं का प्रस्तुतिकरण ऑडियो के माध्यम से किया जाएगा। इस बार वैश्विक महामारी के कारण जहां रामलीला के मेला से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता था। उनको रोजगार नहीं मिला वहीं रामलीला के दर्शकों को भी मायूस होना पड़ा है। इतना नहीं रामलीला के मंचन में जो पात्र निभाने वाले कलाकार थे वह रामलीला सभा के पदाधिकारी भी निरुत्साहित हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments