Monday, July 21, 2025
Homeन्यूज़लापरवाही: 14 दिन तक हॉस्पिटल के टॉयलेट में सड़ता रहा कोरोना पॉजिटिव...

लापरवाही: 14 दिन तक हॉस्पिटल के टॉयलेट में सड़ता रहा कोरोना पॉजिटिव का शव

  •  14 दिन पहले अस्पताल से लापता हुआ था युवक
  •  बीएमसी ने अस्पताल के 40 कर्मचारियों को दिए नोटिस

मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस मरीज की मौत का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। मुंबई के एक टीबी हॉस्पिटल के टॉयलेट में एक कोरोना वायरस से संक्रमित युवक का शव पड़ा हुआ मिला है। घटना से अस्पताल में हड़कंप मचा है। इस मामले में बीएमसी ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश देने के साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार 14 दिन पहले 27 साल के एक कोरोना वायरस संक्रमित युवक लापता हो गया था। उसे टीबी की भी बीमारी थी। अब उसका शव अस्पताल के टॉयलेट में मिलने से अस्पताल पर सवाल खड़े हो गए हैं।

शव मिलने की घटना के बाद बीएमसी ने सख्ती दिखाई है। बीएमसी की ओर से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल के करीब 40 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। ये सभी वो लोग हैं, जो उस वार्ड में ड्यूटी करते थे, जहां से शव मिला है. ऐसे में उन दावों की भी पोल खुल रही है, जिनमें कहा जाता है कि अस्पताल के टॉयलेट को कोरोना काल में नियमित रूप से साफ किया जा रहा है।

यह भी बात सामने आई है कि युवक का शव इतनी बुरी तरह से सड़-गल गया था कि उसकी जांच से यह भी पता लगाना पाना मुश्किल हो रहा था कि वो पुरुष का शव है या महिला का शव है। बताया गया कि टॉयलेट में मिला शव 27 साल के सूर्यभान यादव का है। वह उस वार्ड से 4 अक्टूबर से लापता था. सुप्रिटेंडेंट डॉ. ललित कुमार आनंदे के अनुसार उसकी लापता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी, लेकिन यह सामान्य बात है कि टीबी के मरीज अस्पताल के बाहर चले जाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments