Tuesday, July 22, 2025
Homeन्यूज़बीएसएनएल के कर्मचारी के बैंक खाते से 3.58 लाख रुपए हुए पार

बीएसएनएल के कर्मचारी के बैंक खाते से 3.58 लाख रुपए हुए पार

  •  मोबाइल आए मैसेज से बीएसएनएल कर्मचारी के होश उड़े
  •  23 अक्टूबर की रात को सात बार में बैंक खाते से निकाले रुपए

वृंदावन। बीएसएनएल के एक कर्मचारी के बैंक खाते से कई लाख रुपए पार हो गए। अज्ञात ने बीते दिनों कई बार में ऑन लाइन नकदी निकाली है। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।
बिड़ला मंदिर क्षेत्र निवासी राम कुमार भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में कर्मचारी है। इसका बचत खाता वृंदावन पुराना शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। पीड़ि़त राम कुमार ने के अनुसार किसी अज्ञात ने 22 अक्टूबर की रात्रि में 11 बजकर 57 मिनट से सुबह 3 बजकर 45 मिनट के बीच में उनके खाते से 7 बार ट्रांजेक्शन कर 3 लाख 58 हजार रुपए निकाल लिए। जिसकी जानकारी उन्हें 23 अक्टूबर की सुबह मोबाइल फोन पर आए मैसेजों से हुई। मैसेज आने पर उन्होंने बैंक जाकर प्रबंधक से इस बात की शिकायत की, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल सका। पीड़ित का कहना है कि न तो उनका एटीएम गायब हुआ है और ना ही उन्होंने अपने एटीएम का पिन कोड या बैंक खाता संबंधी कोई जानकारी किसी भी को दी है। इसके बावजूद उनके खाते से धनराशि गायब हो गई है। इस मामले में पीड़ित राजकुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments