मथुरा। अग्निशमन विभाग ने पुलिस के साथ शहर में अवैध रुप से आतिशबाजी एवं पटाखों की बिक्री कर रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। अवैध रुप से पटाखा विक्रय करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार दुबे के नेतृत्व में शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल व मनोज कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर होली गेट चौराहा के पास घनी आवादी/मार्केट क्षेत्र मे अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी पटाखों की बिक्री करने की सूचना पर छापा मार कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने पटाखों की बिक्री कर रहे दो अभियुक्तगण को गुरप्रीत ट्रेडर्स होली गेट से गिरफ्तार किया गया। इन दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनके पास से पुलिस ने 740 कि ग्रा विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी बरामद की है।