Monday, May 5, 2025
Homeन्यूज़श्री बाँकेबिहारी मंदिर में आज से 2000 श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए...

श्री बाँकेबिहारी मंदिर में आज से 2000 श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मिलेगा प्रवेश

वृंदावन। सुप्रसिद्ध ठा. बाँकेबिहारी मंदिर में आज 27 अक्टूबर से 2000 श्रद्धालुओं को अपने आराध्य ठाकुर बाँकेबिहारी के लिए प्रवेश मिलेगा। मंदिर प्रबंधन ने अब मंदिर में दर्शनार्थियों को प्रवेश कराने की संख्या 500 से बढाकर दो हजार कर दी है। लेकिन ठाकुरजी के दर्शनों के लिए ऑन लाइन बुकिंग कराना अनिर्वाय होगा।

श्री बाँकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार ने बताया कि मंदिर खुलने के शुरुआत में 250 प्रात: और 250 सायं काल में प्रभु दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा था। सुविधा और सहजता को देखते हुए आज मंगलवार से बाँके बिहारी के मंदिर के दर्शन के लिए प्रतिदिन 2000 दर्शनार्थियों को प्रवेश कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि प्रतिदिन 2000 श्रद्धालुओं को सहजता से कोविड-19 की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए दर्शन हो जाते हैं तो आने वाले दिनों में मंदिर में और अधिक श्रद्धालुओं को ठाकुरजी के दर्शनों का लाभ दिया जाएगा। मंदिर की व्यवस्था को देखते हुए दर्शनार्थियों की संख्या बढाई जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments