Friday, May 16, 2025
Homeन्यूज़मथुरा में अमृत योजना बन गई विष, हजारों लोगों की जान मुसीबत...

मथुरा में अमृत योजना बन गई विष, हजारों लोगों की जान मुसीबत में

  •  जिला प्रशासन और ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड ने योजना से कर ली पीठ
  •  500 मीटर के मार्ग में सीवर लाइन डालने कार्य छह माह बाद भी अधूरा

मथुरा। मथुरा में केन्द्र सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत हो रहे करोड़ों के सुधार कार्य हजारों लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। जलनिगम कछुआ चाल के कारण पांच सौ मीटर मार्ग में छह माह से सीवर लाइन डालने का कार्य कर रहा है, फिर भी कार्य अधूरा है। मथुरा में वायु प्रदूषण के चलते लोगों की जीवन को खतरा में डालनेवाले इस सुधार कार्य की ओर से जिला प्रशासन एवं ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड ने पीठ कर ली है।
केंद्र सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत मथुरा में 290 करोड़ रुपए के लागत से सीवर संबंधी सुधार कार्य जलनिगम द्वारा गत मई माह से कार्य शुरु किए। मथुरा को वृंदावन से जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग के लगभग दो किलोमीटर के भाग में जन्मभूमि से लेकर गायत्री तपोभूमि के आगे गणेश टीला मोड़ तक सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। जलनिगम द्वारा छह माह से दो किलो मीटर में सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। अति धीमी गति से कार्य करने के साथ ही जलनिगम कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैंं। 20 से 30 फुट गहरी सीवर लाइन डालने के दौरान सुरक्षा के इंतजामात न काफी हैं। वहीं दिन-रात दो किमी मार्ग धूल के गुबार उड़ रहे हैं। वायु प्रदूषण के लिए बड़ा कारण बन रहा यह धीमा विकास कार्य वहां से गुजरने वाले हजारों वाहन स्वामी और यात्रियो के जीवन को संकट में डाल रहा है। इतना नहीं जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते यातायात की कोई वैकल्पिक व्यवस्था, मार्ग डायवर्ट नहीं किया गया। वैकल्पिक मार्ग गडढे में तब्दील है। इस कारण प्रतिदिन सुबह और शाम कई घंटे जाम में लोग फंसते हैं।
काबिलेगौर बात यह है कि करोड़ों की केन्द्र सरकार की योजना की ओर से शासन के साथ जिला प्रशासन और बृज तीर्थ विकास बोर्ड ने भी पीठ कर ली है। यही कारण है कि करोड़ों की लागत से हो रहे सुधार कार्य लोगोें की जान को खतरे में डाल रहे हैं।
जलनिगम के एक्सईएन वाईके शर्मा ने बताया कि मथुरा में अमृत योजना से 290 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। जन्मभूमि से लेकर मसानी और गायत्री तपोभूमि से आगे तक 2 किमी के मार्ग पर सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments